google
हमारे भारतीय वास्तु शास्त्र में घड़ी तथा कैलेंडर को एक ही माना गया है। दोनों ही समय की गणना बताने का काम करते हैं। इसलिए उन्हें हर घर में कहीं न कहीं दीवार पर टांग दिया जाता है। हमारे वास्तु और शास्त्रों के अनुसार घर और ऑफिस में यदि घड़ी और कैलेंडर सही दिशा व स्थान पर लगाए जाये तो इनके बहुत ही अच्छे सुखद परिणाम देखने को मिलते हैं। वहीं अगर वास्तु के नियमों के प्रतिकूल घड़ी और कैलेंडर लगाए जाय तो इसका बहुत नुकसान उठाना पड़ सकता है।
अगर हम घड़ी और कैलेंडर लगाते समय कुछ नियमों का पालन करें तो घर में रहने वालों की किस्मत और भाग्य को बदलते देर नहीं लगती। और उस घर में धन की कभी कमी नहीं होती है। तो आइये आज हम आपको बताते हैं कि घड़ी और कैलेंडर की किस जगह या किस दिशा में टांगा या रखा जाए जो वास्तु शास्त्रों के नियमों को पूरा करता हो। जिससे हमारी बदकिस्मती हमसे कोसों दूर रहे। तो आइए जानते हैं कि हमें क्या ध्यान रखना चाहिए।
घड़ी और कैलेंडर को हमेशा उत्तर पूर्व की दीवार में लगाना चाहिए और कभी भी घड़ी को दक्षिण की दिशा में नही लगाना चाहिए क्योंकि दक्षिण दिशा को यम की दिशा मानी गयी है और यम को हिन्दू शास्त्र में मृत्यु का देवता माना गया है। बहुत से ऐसे लोग हैं जो दरवाजे के पीछे या खिड़की के पास घड़ी या कैलेंडर रखते हैं। ऐसा करने से उस परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए कभी भी कैलेंडर और घड़ी को दरवाजे के पास और खिड़की के पीछे नहीं लगाना चाहिये।
घड़ियों प्रयोग करते समय हमें यह हमेशा ध्यान देना चाहिए की किसी भी प्रकार की घड़ी हो उसे रात को सोते समय अपने सिरहाने से दूर ही रखना चाहिए, क्योंकि रात को सन्नाटे में घड़ी की टिक टिक की आवाज से नींद में बाधा आती है। साथ ही आजकल घड़ियां इलेक्ट्रॉनिक सिद्धान्तों पर कार्य करती हैं और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जो इलेक्ट्रो मैग्निटिक रेडिएशन निकालते है वे मस्तिष्क और ह्रदय के आस पास नकारात्मक ऊर्जा क्षेत्र बना देते हैं। इसके प्रभाव में सोना आपके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालते हैं।
इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए की घर की कोई भी घड़ी अपने समय से पीछे न चल रही हो। और हो सके तो अपनी घडी का समय 5 मिनट तक आगे ही रखें। क्योंकि वक्त के साथ चलने में ही जीवन की उन्नति और विकास का रहस्य छिपा है। आपको इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए की घर की किसी भी घड़ी का शीशा टूटा न हो। ये भी ध्यान रहे की आपके घर का कोई कैलेंडर फटा हुआ न हो और उस पर कोई हिंसक चित्र भी नहीं होने चाहिए। अधिक पुराने कैलेंडर भी घर में नहीं रहने देना चाहिये।
यदि आपके घर में बहुत दिनों से बंद घडी है तो उसे तुरंत हटा दें। या चालू कर दें। अपने सिरहाने वाली दीवार में कभी भी घड़ी और फोटो का फ्रेम भूलकर भी न लागयें। इससे सिरदर्द बना रहता है। अच्छा होगा यदि आप सामने वाली दीवार में ये चीजें लगाए इससे आपके मन की शांति बनी रहेगी। खबर अच्छी लगी हो तो ऐसी खबरों के लिए ऊपर सब्सक्राइब पर क्लिक करें।
Comments
Post a Comment