Pic source-google
हम बात कर रहें हैं पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश अरबपति मोहम्मद जहूर की वाइफ कमालिया की। इन दिनों कमलिया काफी सुर्खियों में हैं। इसकी वजह है इनका नहाने का अजीब शौक। दरसल में कमालिया को शैंपेन से नहाने का शौक है। और इस नहाने के अजीब शौक के लिए वह कई महंगी शैंपेन की बोतलें खाली कर देती हैं।
वे खुद को खूबसूरत बनाने के लिए सिर्फ नहाने पर ही लगभग करोड़ो रुपए खर्च कर देती हैं। वह हर दिन 18 से 20 बोतल शैंपेन से नहाती है। और इनकी एक बोतल शैंपेन की की कीमत 5 हजार रुपये से भी ज्यादा है। और नहाने के लिए पानी की तरह कई बोतलें रोजाना इस्तेमाल करती हैं। इस दम्पति के पास 10 आलीशान घर हैं।
इसके अलावा उनके पास प्राइवेट जेट और 5 मिलियन यूरो का यार्ट भी है। 60 हजार यूरो से भी ज्यादा की शॉपिंग साल भर में आराम से कर लेती हैं। कमालिया हीरे जड़ी हुई घड़ियां पहनती है जिनकी एक घड़ी की कीमत 40 लाख रुपए से भी ज्यादा है। इसके अलावा उनके पास कई चश्में हैं। और एक चश्मे की कीमत 4 लाख रुपए से भी ज्यादा है।
इस अनोखे दम्पति कमालिया और मोहम्मद जहूर की जुड़वा बेटियां भी हैं। जिनका नाम अराबेला और मीराबेला है। कमालिया के आलीशान घर में 22 नौकर है। जो कि उनके घर की देख-भाल करते हैं। जिनकी साल की सैलरी 2 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। खबर अच्छी लगे तो ऐसी खबरों के लिये फॉलो या सब्सक्राइब करें।
Comments
Post a Comment