सभी लोग जेफ बेजोस को अमेजन के सीईओ के तौर पर तो जानते ही हैं, लेकिन बहुत ही कम लोग ये जानते हैं कि जेफ बेजोस अपनी पढ़ाई के दिनों में झाडू लगाया करते थे और जूठे बर्तन उठाया करते थे। मैकडोनाल्ड्स से लेकर वॉल स्ट्रीट तक जेफ ने जगह-जगह काम किया। जेफ आज भले ही दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं, लेकिन उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी था, जब उन्हें पैसों की तंगी थी।
जेफ जब 4 साल के थे तो उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। उनके परिवार की माली हालत उस वक्त बिल्कुल भी ठीक नहीं थी। तलाक के बाद उनकी मां ने दूसरी शादी कर लिया। जेफ का पालन-पोषण अपने नाना के यहां हुआ था। एक दौर ऐसा भी था। जब अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस किताब तक बेचकर अपना गुजारा किया। लेकिन पिछले एक साल से जेफ हर दिन 426 करोड़ रुपए कमा रहे हैं। ये उनकी कड़ी मेहनत और लगन का ही परिणाम है।
1994 में जेफ ने अमेजन कंपनी का बिजनेस प्लान लिख दिया। एक छोटे से गैरेज में अमेजन कंपनी खोलने वाले जेफ उस समय जेफ न्यूयॉर्क सिटी हैज फंड में काम कर रहे थे। अमेजन के लिए उन्होंने अपनी अच्छी खासी नौकरी छोड़ दी। दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं।
फोर्ब्स की ताजा जारी सूची के मुताबिक जानी-मानी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 90.6 अरब डॉलर हो गई है। वहीं माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स की संपत्ति 90.1 अरब डॉलर है। खबर अच्छी लगे तो अगली खबर के लिए फॉलो करें।
Comments
Post a Comment