हम जिस गधे की बात कर रहे हैं उसका नाम टप्पू है।टप्पू की कीमत ने पूरे देश को चौंका कर रख दिया है। अब आप सभी यही सोच रहे हैं कि ये गधा नहीं बल्कि कोई सेलिब्रिटी हो। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है, इस गधे में ऐसे गुण हैं। जिसके वजह से इसकी कीमत इतनी ऊंची बताई जा रही है। इस 10 लखिया गधे टप्पू की खासियत के बारे में उसके मालिक राज सिंह ने बताया कि उनके पास कई खरीदार आये और टप्पू को 5 लाख रुपए तक में खरीदने की पेशकश भी की, लेकिन उन्होंने इसकी कीमत 10 लाख रुपये लगाई है।
गधे के मालिक राज सिंह ने बताया कि टप्पू कोई मामूल गधा नहीं है। इसका कद साधारण गधों से सात इंच लंबा है। इसका इस्तेमाल केवल ब्रीडिंग के लिए किया जाता है। रोहतक के बेरी पशु मेले में उत्तर प्रदेश के एक ब्रीडर ने टप्पू को खरीदने के लिए 5 लाख रुपए की बोली लगाई थी, लेकिन उन्होंने बेचने से मना कर दिया था। टप्पू सबसे अलग है, इसलिए इसके नखरे उठाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी जाती है। इसकी खुराक की अगर बात करें तो यह हर दिन 5 किलोग्राम काले चने, 4 लीटर दूध और 20 किलो हरा चारा खाता है।
खाने के बाद मीठे में टप्पू के लड्डू तो जरूर चाहिए होता है नहीं तो वो गुस्सा हो जाता है और भागने-दौड़ने लगता है। राज सिंह बताते हैं कि टप्पू पर एक दिन का खर्च लगभग 1000 रुपये आता है। इसके अलावा टप्पू को सुबह शाम सैर पर जाना बहुत पसंद है। राज सिंह ने ये भी बताया कि जब टिप्पू को खुले में घूमने के लिए ले जाया जाता है तो वो जमीन पर लोटकर मस्ती करने लगता है।
इसके तबेले में गर्मी से बचने के लिए हर वक्त पंखा चलता रहता है। हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से ब्रीडर टप्पू की सेवाएं लेने आते हैं और ब्रीडिंग के लिए एक बार टप्पू के इस्तेमाल की कीमत 10 हजार रुपए है। खबर अच्छी लगे तो अगली खबर के लिए फॉलो या सब्सक्राइब करें।
Ok
ReplyDelete