आपने अक्सर लोगों के घर-दुकानों के दरवाजे पर या गाड़ियों में भी नींबू-मिर्च टंगा देखा होगा। हिन्दू धर्म के मान्यताओं के अनुसार सभी को यही लगता है कि नींबू-मिर्च बुरी नज़र से बचाता है, लोग इसे सच भी मानते हैं। लेकिन इसके अलावा भी इसके कई फायदे हैं जिनसे आप शायद अब तक अनजान हैं। जी हां, दरवाजे पर टंगा हुआ नींबू और हरी मिर्च स्वास्थ्य से जुड़े कई फायदे है। आइए जानते हैं इन फायदों के बारे में।
1- नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है दरवाजे पर लटका नींबू-मिर्च
दरवाजे पर टंगा नींबू और मिर्च, नकारात्मक ऊर्जा को घर में आने से रोकता है और माहौल को सकारात्मक बनाता है।
2- हवा को स्वच्छ करता है दरवाजे पर लटका नींबू-मिर्च
दरवाजे पर नींबू-मिर्च टांगने से घर की हवा शुध्द होती है। इसे एयरप्यूरीफायर भी कहना गलत नही होगा।
3- कीड़े-मकौड़ों को दूर भगाता है
दरअसल जब हम नींबू-मिर्च को धागे में पिरोते हैं तो नींबू में छेद हो जाते हैं, जिससे इसकी खुशबू पूरे वातावरण में बिखर जाती है और इस खुशबू से कीड़े-मकौड़े दूर भागते हैं।
4- मूड को भी करता है रिफ्रेश
नींबू की भीनी-भीनी खुशबू से न केवल वातावरण शुध्द होता है, बल्कि ये खुशबू हमारे मूड को भी बेहतर बनाती है।
5- बचाता है कई बीमारियों से
नींबू, हवा को शुध्द करता है और हवा में मौजूद बैक्टीरिया को खत्म करता है जिससे हवा के ज़रिए होने वाली बीमारियां हमसे दूर रहती हैं।
6- वास्तु दोष को दूर करता है
नींबू-मिर्च घर में मौजूद वास्तु दोष को दूर करता है। ऐसा माना जाता है कि नींबू-मिर्च के प्रभाव से वह स्थान बुरी नज़र और वास्तु दोष से बचा रहता है।
7- हर हफ्ते बदलना चाहिए नींबू-मिर्च
घर या दुकान में नींबू-मिर्च लटकाने पर उसे हर हफ्ते बदलना चाहिए। क्योंकि एक हफ्ते में नींबू बासी हो जाता है और उसकी खुशबू पूरी तरह से खत्म हो जाती है।
तो अब से अपने दरवाज़ें पर नींबू-मिर्च टांगते वक्त सिर्फ ये मत सोचिएगा कि ये आपको बुरी नज़र से बचाएगा बल्कि इसके सेहत से जुड़े फायदों को भी ध्यान में रखिएगा। खबर अच्छी लगे तो अगली खबर के लिए फॉलो या सब्सक्राइब करें।
Comments
Post a Comment