आमतौर पर हमलोग नहाने का साबुन शेयर कर लेते हैं, जोकि हमें नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे कीटाणु फैलते हैं। अगर आपका साबुन एंटीबैक्टीरियल भी है, तो भी इसे किसी के साथ भी शेयर नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से यह आपको बीमार कर सकता है। साबुन साझा करने से आपको त्वचा से लेकर पेट तक की बिमारी हो सकती है।
हमे किसी के साथ टॉवल भी शेयर नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे भी कीटाणु फैलते हैं। अगर आपने गौर किया होगा तो, गीले टॉवल से एक गंध आती है। यह गंध बैक्टीरिया की होती है। अब आप जरा सोचिये अगर आप किसी और का टॉवल इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप उसके शरीर के बैक्टीरिया अपने शरीर के सम्पर्क में ला रहे हैं।
अगर आप भी किसी के साथ रेज़र को शेयर कर रहे हैं, तो यह सीधे सीधे गम्भीर रोगों को दावत देने जैसा है। क्योंकि इससे भी कई प्रकार के इन्फेक्शन हो सकते हैं। जब भी आप शेव करते हैं, तो ब्लेड में बैक्टीरिया आ जाते हैं जिसे किसी दूसरे के इस्तेमाल करने से कई गम्भीर बीमारियाँ हो सकती हैं।
वैसे तो ज्यादातर रूममेट्स एक ही ट्रिमर ईस्तेमाल करते हैं और वे आपस में ही एक दूसरे का ट्रिमर काम में लेते हैं, जो कि बहुत ही खतरनाक हो सकता है। अगर आप कहीं पर भी ट्रिमर को साझा करते हैं, तो यह बीमारियों को दावत देने जैसा होगा क्योंकि इससे भी संक्रमण का खतरा बहुत ज्यादा रहता है।
ज्यादातर मामलों में ये देखने को मिलता है, कि दोस्त अगर अपना हेडफ़ोन या इयरफोन ना लेकर आए तो वे अपने दूसरे दोस्त का इस्तेमाल कर लेतें हैं। और ये सब होना एक आम बात हो गई है। लेकिन क्या आपको पता है, कि हेडफ़ोन से सबसे ज्यादा कानों के संक्रमित रोग होते हैं। तो अगर आप हेडफ़ोन को साझा कर रहे हैं, तो अभी से सम्भल जाएं।
अगर आप नेलकटर का इस्तेमाल करते हैं, तो उसे खुद तक ही सीमित रखें। क्योंकि नाखूनों में भी कई प्रकार के फंगस होते हैं जो बहुत जल्दी फैलते हैं। अगर इनको आप शेयर करेंगे तो मुसीबत में पड़ सकते हैं।
टूथब्रश तो रोज़ाना लोग इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार इसे लोग शेयर करने से भी नहीं चूकते हैं। ऐसा करना न केवल मुंह के लिए खतरनाक है, बल्कि इससे दांतों को भी अच्छा खासा नुक्सान पहुँचता है। यानी कि संक्रमण दोगुना बढ़ जाता है। अगर खबर अच्छी लगे तो अगली खबर के लिए फॉलो या सब्सक्राइब करें।
Comments
Post a Comment