अगर आप के घर में भी है चीटियां, तो होने वाला है कुछ ऐसा कि


वैसे तो चीटियां हर घर में पायी जाती है। और ये इतनी छोटी होती हैं, कि हर कोई आसानी से अपने पैरों से कुचल सकता है। मगर हिन्दू शास्त्रों के अनुसार घर में चींटी के होने का अपना ही एक अलग महत्व होता है। ऐसा माना जाता है कि चींटिया कई तरह के रहस्य उजागर करती है। लेकिन अगर आपने कभी चींटियों को ध्यान से देखा होगा अगर नही देखा तो देखियेगा, कि चींटिया भी आपस में इंसानो की तरह बातें करती है।
हालांकि उनकी भाषा हमारी समझ से परे है, लेकिन वो एक दूसरे की भाषा जरूर समझती है। वैसे आपको ये जान कर हैरानी होगी कि यदि चींटियों का एक समूह मिल जाए तो ये मिल कर एक बड़ा तार काटने की क्षमता भी रखती है। अगर सीधे शब्दों में कहे तो चींटिया इंसानों को काटती जरूर है, लेकिन इंसानो को बहुत कुछ सिखाती भी हैं। इनसे काफी कुछ सिखने को मिलता है। आज हम आपको ये बताने वाले है, कि अगर आपके घर में भी चींटियां है, तो उसका क्या मतलब होता है।
सबसे पहले तो आपको बता दें कि हिन्दू शास्त्रों के अनुसार ऐसा कहा जाता है, कि यदि घर में अचानक दाना इकठ्ठा करती हुई चींटिया पैदा हो जाए तो इसका मतलब ये है कि आने वाले समय में आपके घर में कुछ बहुत बुरा होने वाला है। वही अगर काफी सारी चींटिया एक साथ एक लाइन में चले तो ये भारी और तेज बारिश होने की संभावना का संकेत है। इसके साथ ही ये अच्छी फसल होने का संकेत भी देती है। यदि घर में लाल चींटिया मुँह में अंडे दबाए दिख जाए तो समझ लीजिये कि आपका पूरा दिन शुभ जाने वाला है।
जी आप सही समझे ऐसी चींटियों को देखना काफी शुभ माना गया है। इसी के साथ ही ऐसा भी कहा जाता है कि जो लोग चींटियों को आटा खिलाते है और छोटी छोटी चींटियों को चावल के दाने देते है वे सीधा बैकुण्ड जाते है। यानी कि स्वर्ग की प्राप्ति होती है। इसके इलावा किसान यदि चींटियों को शक्कर और आटा दोनों डालेंगे तो वे हर प्रकार के कर्ज से मुक्त रहेंगे। खबर अच्छी लगी हो तो अगली खबर के लिए फॉलो करें। श्रोत हिन्दू धर्म के शास्त्रों के अनुसार।

Comments