हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुशार आगर हम अलग-अलग दिन इन चीजों को खाकर घर से निकलें, तो हमारी यात्रा शुभ होती है। हमारे बिगड़े हुए काम भी बन जाते हैं। इसलिए हमारे पूर्वज भी इन नियमों का पालन करते थे। लेकिन आज कल की नई पीड़ी इन बातों पर बिल्कुल ध्यान नही देती। आइये आज हम आपको बतातें है कि किस-किस दिन कौन सी चीजें खाकर निकला जाए तो होगा आपका हर काम अवश्य पूरा।
1- अगर रविवार को घर से किसी शुभ काम के लिए निकलने से पहले पान खाना अच्छा माना गया है।
2- उसी प्रकार सोमवार को घर से शीशा देख कर निकलने से अवश्य ही काम पूरा हो जाता है।
3- मंगलवार को घर से गुड़ खाकर निकलना चाहिए।
4- बुधवार को धनिया खाकर घर से निकलना चाहिए।
5- वीरवार को किसी शुभ काम के लिए जीरा खाकर घर से निकलेंगे तो काम जरूर पूरा हो जाएगा।
6- शुक्रवार को घर से निकलने से पहले दही खाना सबसे अच्छा माना गया है।
7- शनिवार को अगर घर से निकलें तो पहले अदरक जरूर खाना चाहिए। खबर अच्छी लगे तो अगली खबर के लिए ऊपर सब्सक्राइब पर क्लिक करें। और ये खबर अपने चाहने वालों को भी शेयर करें।
Comments
Post a Comment