कहा गया है कि किसी भी चीज को सीमित मात्रा में ही खाना-पीना चाहिए। अगर किसी चीज का ज्यादा सेवन किया जाय तो वो नुकासनदायक हो सकता है। एक शख्स ने भी एक ड्रिंक का इतना सेवन कर लिया था कि इससे उसके सिर में छेद हो गया। हालांकि सुनकर किसी को यकीन नहीं हुआ होगा, लेकिन ये सच है। एक शख्स ने एनर्जी ड्रिंक का इतना सेवन कर लिया था कि इसने आदमी के सिर में हमेशा के लिए एक छेद कर दिया।
अब उसे पूरी जिंदगी ऐसी ही बितानी पड़ेगी। ब्रायना नाम की एक महिला ने फेसबुक पेज पर अपनी कहानी शेयर की है। इसमें उन्होंने बताया है कि कैसे एनर्जी ड्रिंक की वजह से उनके पति के सिर में छेद हो गया। इस घटना के बाद से दोनों की जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई। ब्रायना के पति ऑस्टिन पर काम का काफी प्रेशर था। घर आने-जाने में भी काफी वक्त लग जाता था।
इसलिए स्ट्रेस से निपटने के लिए उन्होंने ने भी बाकी लोगों की तरह एनर्जी ड्रिंक का सहारा लिया। लेकिन ऑस्टिन ने जरूरत से ज्यादा ही एनर्जी ड्रिंक पी ली। जिसके कारण उन्हें ब्रेन हैमरेज हो गया। ऑस्टिन के कई बड़े ऑपरेशन हुए। वो कुछ समय तक कोमा में भी रहे। ऑपरेशन के बाद ऑस्टिन के सिर में इस तरह से छेद हो गया था जैसे उनका सिर आधा कटा हो। ऑस्टिन को दो हफ्तों तक अस्पताल में ही रखा गया। जब ऑस्टिन के साथ ये हादसा हुआ, तब ब्रायना प्रेगनेंट थीं और उनकी डिलवरी डेट भी बहुत नजदीक थी।
ब्रायना ने ऑस्टिन की देखभाल के साथ-साथ अपने बच्चे को जन्म दिया। ब्रायना ने लिखा कि ये वक्त उनके लिए आसान नहीं था। डिलवरी के वक्त वो ऑस्टिन का साथ चाहती थीं लेकिन ऑस्टन तब कोमा में थे। ब्रायना बच्चे के साथ-साथ अपने पति का भी ध्यान रख रही हैं। किसी ने सही कहा गया है। प्यार किसी भी शख्स को हर परेशानी ओर मुश्किलों से लड़ने की हिम्मत देता है। यर कहानी भी इस बात का जीता-जागता सबूत है। खबर अच्छी लगे तो अगली खबर के लिए ऊपर सब्सक्राइब पर क्लिक करें।
Comments
Post a Comment