हमारे यहां ऐसी मान्यता है कि भारत में रहने वाले बहुसंख्यक हिंदू 33 करोड़ देवी-देवता की पूजा करते हैं। अपने अपने मतानुसार सभी के मंदिर और पूजन की अलग-अलग शैली है, लेकिन देश में एक ऐसा अनोखा मंदिर भी है जहां एक कुतिया की पूजा होती है। जी हां, झांसी से 65 किलोमीटर दूर मऊरानीपुर इलाके में रेवन और ककवारा गांव के बीच एक कुतिया का मंदिर बना हुआ है। वहां के स्थानीय लोगों का मानना है कि यह मंदिर उसी स्थान पर बनाया गया है जहां इस कुतिया ने दम तोड़ा था।
उसके मौत के बाद वहीं पर उसे दफनाया गया था। वहां के कुछ गांव वालों का विश्वास है कि कुछ दिनों बाद वहां अपने आप ही एक पत्थर पैदा हो गया और गांव वालो ने इसे चमत्कार समझ कर वहां एक मंदिर बनवा दिया है। लोगों का ऐसा विश्वास है कि यहां मांगने पर हर मुराद पूरी होती है। लोगों की सारी कामनाएं पूर्ण होती है और कुतिया देवी लोगों के हर दुख को खत्म कर देती है।
यहां गांव से आते जाते लोग इस मंदिर के सामने रुक कर सिर जरूर झुकाते हैं। गांव की महिलाएं रोज इस मंदिर में जल चढ़ाती हैं और कुतिया देवी की पूजा करती हैं। खबर अच्छी लगे तो अगली खबर के लिए फॉलो या सब्सक्राइब करें और अगर चाहें तो मोटिवेट करने के लिए लाईक, कमेंट भी कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment