मुकेश अम्बानी की ये 25 करोड़ की गाड़ी किसी 5 स्टार होटल से कम नही, जाने क्या है खास


मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर शख्स हैं। ऐसे में उनकी चीजें भी आलीशान और सुरक्षा के सभी उपकरणों से लैस होना स्वाभाविक है। मुकेश अंबानी की वैनिटी वैन भी कुछ ऐसी ही है। आप चाहें तो इसे एक चलता फिरता महल भी कह सकते हैं, जिसमें सुरक्षा के सभी उपकरण मौजूद हैं।
तो आइए जानते हैं इसके बारे में 12 ऐसी खास बातें जो अच्छी से अच्छी गाड़ियों में भी नही होती हैं। कीमत की बात करें तो इस वैन की कीमत 25 करोड़ रुपए है। बताया जाता है कि आरटीओ में रजिस्ट्रेशन कराने 1.82 करोड़ रुपए लग गए थे। इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं। इस वैन का स्टीयरिंग सिस्टम पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक है।
इसके अंदर की एरिया की बात करें तो इस वैन में 30 स्क्वायर फुट का एक एरिया है, जिसमें मीटिंग भी आराम से की जा सकती है। इस वैन के अंदर दो लग्जरी बेडरूम हैं। जिसमे दो लोग आराम से 5 स्टार होटल की तरह सो सकते हैं। इसके अलावा एक 40 इंच का इंटरनेट सुविधा से लैस स्मार्ट टीवी भी है। जिससे मनोरंजन की भी कोई कमी न रहे।
एयर कंडीशन की बात करें तो वैन का एयर कंडीशनिंग सिस्टम इतना तगड़ा है कि सिर्फ 22 सेकेंड में पूरी वैन को ठंडा कर सकता है। इस वैन में एक छोटा सा ऐसा रूम भी है, जहां पर छोटी-मोटी मीटिंग आराम से की जा सकती है। इस वैनिटी वैन की छत पर जाने की भी सुविधा है, और वहां पर बैठ कर आराम करने की भी सुविधा है।
अगर कभी छोटी-मोटी पार्टी करनी हो, तो उसके लिए टॉप फ्लोर पर स्काई लाउंज भी बना हुआ है। सेक्युरिटी की बात करें तो वैनिटी वैन पूरी तरह से फायर प्रूफ और बुलेट प्रूफ है। इसके अलावा इसमें वीडियो सर्विलांस और जीपीएस की सुविधा भी इसमें मौजूद है। इस वेनिटी वैन में एक फायर प्रूफ किचन सिस्टम भी है और रेफ्रिजरेटर भी उपलब्ध है। खबर अच्छी लगे तो अगली खबर के लिये फॉलो या सब्सक्राइब करें।

Comments