इंटरव्यू में सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल

Image source- google
यहां हम आपको किसी भी इंटरव्यू में ज्यादातर पूछे जाने वाले कुछ आम सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं। जो काफी हद तक आपके काम आ सकता है। ध्यान से पढ़ें और अमल करें।
1- आपको कितने साल काम का अनुभव है- जिस पद के लिए आप इंटरव्यू देने जा रहे हैं। उससे संबंधित पुराने अनुभवों के बारे में बताएं।
2- आपके बारे में आपके साथी क्या सोचतें हैं- अपने सहयोगियों के कोई एक-दो बातें याद रखें। की वो आपके बारे मेंं क्या सोचतेे हैैं।
3- आपकी खुद के बारे में क्या राय है- आमतौर पर ये प्रश्न पूछा जाता है। अपने बारे में सही राय ही बताएं। बुराई का जिक्र न करें।
4- पिछली नौकरी क्यों छोड़ी है- ऐसे प्रश्नों का हमेशा साकारात्मक जवाब देना चाहिए। उस नौकरी में कोई दिक्कत रही हो तो उसका जिक्र ना करें।
5- हमारे संस्था के बारे में क्या जानते हैं- इसके लिए आपको थोड़ा रिसर्च करके जाना होगा। जिस कंपनी या संस्थान में आप जाना चाहते हैं 
6- कम्पनी आपको क्यों आपको ये नौकरी दे- आप उन्हें बता सकते हैं कि आपको जो काम आता है उसकी संस्थान में जरूरत है।
7- आपका सबसे मजबूत पक्ष क्या है- जवाब कुछ भी दे सकते हैं लेकिन सकारात्मक हो। जैसे आपके काम करने की क्षमता, कुशलता, आनुुुभव, लीडरशिप स्किल और सकारात्मक नजरिया ठीक है आदि।
8- आप को कितनी सैलरी की उम्मीद है- इसका बड़े ही चतुराई से जवाब देना होता है। इसलिए पहले इसका जवाब ना दें और कहें कि हालांकि यह बहुत मुश्किल जवाब है। लेकिन काम को देखते हुए मुझे ठीक सैलरी की उम्मीद है।
9- कम्पनी से क्यों जुड़ना चाहते हैं- कंपनी के बारे में जुटाई गई जानकारी और सोच-समझकर इस तरह से जवाब दें कि आप इस संस्थान में लंबे समय तक जुड़ने के लिए आए हों।
10- क्या संस्थान में किसी को जानते हैं- हर संस्थान की अपनी पॉलिसी होती है। वैसे अपने किसी जानकार का नाम बताने में सावधानी ही बरतें तो ज्यादा अच्छा रहेगा।

Comments