मध्य प्रदेश: जनपद श्योपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है जहां रात में पूरे परिवार को बेहोश करके युवती के अपहरण के साथ साथ सवा लाख रुपए की चोरी की शिकायत बुधवार को एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह के पास पहुंची है।
ग्राम ददूनी के कई लोगों नें एसपी को आवेदन देकर यह बताया कि दिनांक 31 अगस्त की रात में ददूनी गांव से लाली उर्फ सपना का गांव का ही एक युवक जितेन्द्र पुत्र हरीसिंह मेहरा उठा कर ले गया है।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि, आरोपी जितेन्द्र ने परिवार के सभी सदस्यों को बेहोश कर दिया था और 20 हजार नगदी के सहित एक लाख रुपए के जेवर भी चुरा ले गया है। तहरीर देने वालों ने बताया कि 20 से ज्यादा लोगों के साजिश में शामिल होने की बात कहकर सभी पर शक्त कार्रवाई की मांग की गई। अगली खबर के लिए फॉलो करें।
Vey gud story
ReplyDelete