साढ़े 6 अरब खर्च कर डाला, एक महीने की छुट्टी में

सऊदी अरब के किंग सलमान का हॉलिडे टूर चर्चा में हैं। वो एक महीने की छुट्टियों पर मोरक्को में अपने परसंदीदा हॉलिडे स्पॉट पर थे। यहां पर टंगेर में 74 एकड़ में फैले अपने समर पैलेस में रूके थे। जबकि  उनके साथ गए एक हजार के स्टाफ के लिए लग्जरी होट्ल बुक थे। उनके साथ 200 कार का बेड़ा भी था। मात्र इस एक महीने के हॉलिडे पर किंग ने साढ़े 6 अरब रुपए खर्च किए।

किंग के वेकेशंस के लिए उनका समर पैलेस पिछले 12 महीने से मरम्मत हो रहा था। इसमें नया हैलीपैड बनाया गया है। अक्टूबर 2016 की सैटेलाइट इमेज में मोरक्को की इस साइट पर हुए बदलाव साफ नजर आ रहे हैं। अब इस जगह पर तीन नए हैलिपैड, कई नई बिल्डिंग्स और बड़े सर्कस के बराबर का टेंट नजर आ रहा है। ये पूरा कॉम्पलैक्स 1,500 मीटर की दीवार से घिरा है।
कॉम्प्लैक्स में स्टाफ के तौर पर मोरक्कन रॉयल गार्ड के 30 मेंबर काम कर रहे हैं। इस पैलेस में अपनी अलग मेडिकल फेसिलिटी, रेस्टोरेस्ट स्टाइल का किचन और तमाम फेसिलिटीज मौजूद हैं। मोरक्को की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश के फॉरेन टूरिज्म रेवेन्यू का 1.5 फीसदी हिस्सा तो सिर्फ किंग सलमान के ही ट्रिप से आ गया। खबर अच्छी लगे तो अगली खबर के लिये फॉलो करें।


Comments

Post a Comment