Image source: google
हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं। उसका नाम रितेश अग्रवाल है। जिसका जन्म ओडिशा के बिस्सम कटक गांव में हुआ था। रायगड़ा के सेक्रेट हार्ट स्कूल से उन्होंने पढ़ाई की है। रितेश शुरू से ही बिल गेट्स, स्टीव जॉब्स और मार्क जुकरबर्ग से इन्सपायर थे और वेदांता के अनिल अग्रवाल को अपना आदर्श मानते हैं।
रितेश स्कूल की पढ़ाई खत्म होने के बाद आईआईटी में इंजीनियरिंग में एडमिशन लेना चाहते थे लेकिन उन्हे सफलता नही मिली। फिर रितेश ने दिल्ली की एक यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया और वहां भी वे सिर्फ दो दिन ही कैंपस गए थे। साल 2009 में जब रितेश देहरादून और मसूरी घूमने गए तो वहां उन्हें एक बिजनेस का आइडिया आया।
उन्होंने ऑनलाइन सोशल कम्युनिटी बनाने के बारे में सोचा, जहां एक ही प्लेटफॉर्म पर प्रॉपर्टी के मालिकों और सर्विस प्रोवाइडर्स की सहायता से पर्यटकों को रूम और फूड उपलब्ध करा सकें। साल 2011 में रितेश ने ओरावेल की शुरुआत की। उनके इस आइडिया से गुड़गांव के मनीष सिन्हा ने ओरावेल में निवेश किया और को-फाउंडर बन गए।
इसके बाद 2012 में ओरावेल को आर्थिक मजबूती मिली। जब देश के पहले एंजल आधारित स्टार्ट-अप एक्सलेरेटर वेंचर नर्सरी एंजल ने उनकी सहायता की जिसका नतीजा ये हुआ की आज पूरे भारत में इसके 8,500 होटलों में 70,000 से भी ज्यादा कमरे हैं। इस कंपनी के फाउंडर रितेश अग्रवाल हैं।
जिन्होंने 17 साल की उम्र में इंजीनियरिंग छोड़ इस कंपनी की शुरुआत बिना किसी की मदद के की थी और सिर्फ 6 साल में 6000 करोड़ तक पहुंच गई है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनके पास शुरुआती दिनों में किराया देने के लिए भी पैसे नहीं होते थे और कई रातें उन्होंने सीढ़ियों पर बिताई हैं।
यहां तक कि सड़कों पे सिम कार्ड बेचना पड़ा था। बाद उन्होंने एक वेबसाइट तैयार की जहां वे सस्ते और किफायती होटल्स के बारे में जानकारी अपडेट करते थे जिस वेबसाइट का नाम रखा था ओरावल बाद उन्हें लगा कि नाम के कारण लोग वेबसाइट को समझ नहीं पा रहे हैं, इसलिए उन्होंने साल 2013 में उसका नाम बदल कर OYO Rooms रख दिया।
जिसकी वेल्यू आज लगभग 6000 करोड़ तक पहुंच गई है, और साथ ही साथ इसकी बुकिंग में हर 3 महिने में लगभग 30 प्रतिशत की बढ़त हो रही है। हाल ही में OYO Rooms में जापान के सॉफ्टबैंक ने 250 मिलियन डॉलर का निवेश किया है। खबर अच्छी लगे तो अगली खबर के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें।
Comments
Post a Comment