ये है देश का सबसे अमीर भिखारी

आप सोच भी नहीं सकते कि आप जिन भिक्षुकों को भिक्षा देते हैं उनकी आमदनी इतनी है कि भिक्षा देने वाले उनके सामने भिक्षुक नजर आएगा। जी हाँ, यह बात सच है और आपको बुरा न लगे लेकिन यह भी सच है कि कभी  ऐसा भी होता है कि जिसे आप भिक्षा दे रहे होते हैं वो भिक्षुक आपसे कई गुना अमीर होता है।
साल 2015 के अगस्त में राज्यसभा में सरकार ने कहा था कि देश में भिक्षुकों की संख्या 4,13,670 है, जिनमें से 2.2 लाख पुरुष और 1.9 लाख महिलाएं शामिल हैं। आज हम आपको ऐसे ही सबसे अमीर भिक्षुक की सम्पत्ति के बारे में बता रहे हैं, जरा दिल थाम के पढ़ियेगा-
हम आपको जिस भिक्षुक के बारे में बताने जा रहें हैं उसका नाम Bharat jain है। 49 वर्षीय Bharat jain परेल में अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। इन्होने भिक्षा मांगने के काम को पूरा प्रोफेशनल बना दिया है। वह परेल में दो फ्लैट्स का मालिक है, जिनकी कीमत लगभग 70 लाख है।
वह मुंबई के परेल के अलावा अन्य क्षेत्र में भी भिक्षा मांगने का काम करता है। वह 7,5000 रुपये प्रति माह कमाता है। इन फ्लैट्स की कीमत इतनी है कि आम नौकरीपेशा आदमी अपनी जीवनभर की कमाई से वो फ्लैट्स नहीं खरीद सकता।
एक सर्वे की मानें तो भिक्षुकों से दिखने वाले ये लोग आपके पैसों पर बड़े ही आराम की ज़िन्दगी गुजर-बसर कर रहे । खबर अच्छी लगे तो अगली खबर के लिए फॉलो करें।

Comments